भागलपुर, अक्टूबर 11 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता शंभूगंज-असरगंज मुख्य पथ पर बांका-भागलपुर बॉर्डर स्थित क्षेत्र में पुलिस ने जिला के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के बाद सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस की नजर से बचा हुआ था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। इस सफलता के बाद क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में अपराध पर और भी सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...