भागलपुर, दिसम्बर 2 -- बांका। चित्रसेन गांव में शनिवार को एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब सिंदूरदान की रस्म पूरी होते ही नवदंपति ने विवाह मंडप परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह अनोखी पहल ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गई। उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़े के इस प्रयास की खूब सराहना की। शादी में आए पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे एक मिसाल बताया और कहा कि ऐसी पहल से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। नवदंपति ने कहा कि उन्होंने जीवन की शुरुआत एक शुभ कार्य से करने का निर्णय लिया है ताकि प्रकृति संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश जाए। इसके बाद कई अन्य लोगों ने भी पौधारोपण किया। पूरे आयोजन में उत्साह और पर्यावरण बचाने का संदेश प्रमुख रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...