भागलपुर, फरवरी 23 -- बांका। हिटी आधी रात के सन्नाटे में बेलगाम रफ्तार से दौड़ती गैस गाड़ी ने साहबगंज बाजार में दहशत फैला दी। तेज गति से आती गाड़ी ने दो बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों की जान बाल-बाल बची। बाजारवासियों के अनुसार, रात के समय इस गाड़ी की तेज रफ्तार और लगातार बजते हॉर्न ने उनकी नींद उड़ा दी। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...