भागलपुर, जुलाई 12 -- शंभूगंज। निज संवाददाता सावन माह शुरू होते ही शंभूगंज प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। एक ओर जहां धार्मिक माहौल में श्रद्धालु पूजा-पाठ और कांवर यात्रा की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर दिन-रात बिजली की आंख मिचौली लोगों की दिनचर्या और आस्था दोनों को प्रभावित कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दिन में कई-कई बार बिजली गुल हो जाती है, वहीं रात में भी घंटों अंधेरा छाया रहता है। न तो समय पर बिजली मिलती है और न ही विभाग की ओर से कोई ठोस जानकारी दी जा रही है। इससे न केवल आम उपभोक्ता परेशान हैं, बल्कि छोटे दुकानदार, छात्र और किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है, ताकि सावन माह में होने वाले धार्मिक आयोजनों मे...