भागलपुर, अगस्त 4 -- बांका। सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पहाड़ नाथ शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। भक्तों ने गंगा जल, फूल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियों के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूजा समिति व स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे। इस मौके पर मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य देखा ग...