भागलपुर, जून 28 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता आनंदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात वर्षों से फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की-जप्ती की प्रक्रिया पूरी की। जानकारी के अनुसार आरोपी एक गंभीर आपराधिक मामले में नामजद है और लंबे समय से न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद फरार चल रहा था। पुलिस की टीम ने न्यायालय के आदेश के आलोक में आरोपी के घर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की और घर में मौजूद सामानों को सूचीबद्ध कर जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों को चेताया कि वे जल्द से जल्द आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करें, अन्यथा आगे और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...