भागलपुर, अक्टूबर 11 -- बांका । निज प्रतिनिधि बांका के चिरैया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों और अभिभावकों की भी उपस्थिति रहेगी। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति के महत्व को रेखांकित करना है। कार्यक्रम में 'नारी शक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर विशेष चर्चा भी की जाएगी। आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बच्चों में उत्साह का माहौल है और शिक्षक लगातार तैयारियों में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...