भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका । सरस्वती पूजा को लेकर बांका जिले के बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। मूर्तिकारों की दुकानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा फूल, सजावटी सामग्री, लाइटिंग और पूजन सामग्री की दुकानों पर रौनक दिखाई दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि पूजा को लेकर इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में भी पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...