बांका, अगस्त 29 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का दबदबा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि बिहायी मोड़ सहित कच्ची कांवरिया पथ के आसपास की सरकारी जमीन, जहां कभी आमजन की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल शौचालय आदि का , निर्माण कार्य कराया जाता था , अब धीरे-धीरे भू-माफियाओं के निशाने पर आ चुकी है।जानकारी के अनुसार, बिहायी मोड़ के समीप सरकारी भूमि पर झोपड़ी और गुमटी रखकर अवैध कब्जा करने का खेल खुलेआम चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस पर समय रहते रोक नहीं लगी तो धीरे-धीरे यह जमीन स्थायी कब्जे में बदल जाएगी। इससे जहां आमजन की सुविधा प्रभावित होगी, वहीं सरकारी राजस्व को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भू-माफिया दिनदहाड़े जमीन...