भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बांका । निज प्रतिनिधि शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में सरकारी जमीन पर कथित रूप से रातों-रात कब्जा किए जाने से गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने शंभूगंज थाना प्रभारी एवं जिलाधिकारी बांका को आवेदन देकर अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो विवाद और गंभीर रूप ले सकता है। मामले को लेकर गांव में चर्चा तेज है और लोग प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...