भागलपुर, जून 13 -- बांका, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को बाँका थाना अंतर्गत सिरिस्ता में तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी पुलिस पदाधिकारियों को लैपटॉप संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा पुलिस कर्मियों को लैपटॉप के विभिन्न उपयोग, सरकारी पोर्टल पर कार्य निष्पादन, रिपोर्ट तैयार करना एवं डेटा एंट्री से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों से एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी कराया गया, ताकि प्रशिक्षण में भागीदारी को विधिवत दर्ज किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस विभाग को डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनाना है, जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि हो और आम जनता को समय पर बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सके। इस...