भागलपुर, अगस्त 4 -- बांका। बांका थाना क्षेत्र के ककवारा पंचायत अंतर्गत सन्हौला गांव में रविवार देर रात एक पारिवारिक विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक युवक को उसके ही पिता और भाई ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान मोनू यादव उर्फ अभिमन्यु यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद के बाद मोनू यादव के साथ उसके ही परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की। मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने बताया कि झगड़े के दौरान मोनू के भाई ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचलने की भी कोशिश की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल बांका सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर...