बांका, मई 15 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम वाहय विभाग को देखा गया जिसमे कर्तव्य पर चिकित्सक डॉ पवन कुमार झा, डॉ अनिता अरुण एवं अन्य पाराकर्मी उपस्थित थे परन्तु कुछ पारकर्मी अपने निर्धारित परिधान में नहीं थे जिसपर सिविल सर्जन द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सक एवं पारकर्मी को अपने निर्धारित कर्तव्य पर अपने परिधान एवं नेम बैच के साथ ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कार्यालय, वयोवृद्ध वार्ड, टीकाकरण कक्ष, एआरटी सेंटर, कुष्ट रोग विभाग, आईसीटीसी, दन्त रोग विभाग एवं आकस्मिक विभाग का निरीक्षण किया गया साथ ही मरीजो के मिल रहे स्वास्थ्य सेवाओं का अवालोकन किया गया। जिसमे आकस्मिक विभाग में आये सभी मरीजो क...