बांका, अप्रैल 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर-शाहकुंड पथ पर बादशाहगंज गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल युवक बादशाहगंज गांव के रणवीर कुमार ने बताया कि वह गांव के ही कंगाली दास के साथ मंगलवार की रात में बारात गए थे। देर रात दोनों बाइक से बारात से लौट रहे थे। सुबह करीब तीन बजे अपने गांव के समीप पहुंचते ही बाइक चलाने के क्रम में उन्हें झपकी आ गई, तथा वह सड़क किनारे खड़ी ई रिक्शा से टकरा गए। जिसमें दोनों युवक जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन वहां पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा रणवीर कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...