बांका, अक्टूबर 31 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित चान्दन पंचायत के पाण्डेय टोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को ध्रुव चरित्र की दिव्य कथा का वाचन हुआ। यह धार्मिक आयोजन कार्तिक उद्यापन एवं एकादशी व्रत उद्यापन के अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु कमल किशोर पाण्डेय की ओर से आयोजित किया गया है। वाराणसी से पधारे प्रख्यात कथावाचक सह आचार्य पंडित मारुति नंदन शास्त्री ने अपने मधुर कंठ से जब ध्रुव चरित्र का प्रसंग प्रस्तुत किया, तो पूरा वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। आचार्य शास्त्री ने बताया कि राजा उत्तानपाद के पुत्र बालक ध्रुव ने मातृ अपमान से व्यथित होकर पांच वर्ष की आयु में वन जाकर भगवान विष्णु की कठोर तपस्या की थी। उनकी अटूट श्रद्धा और दृढ़ संकल्प से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने ...