भागलपुर, जुलाई 14 -- अमरपुर (बांका)। श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब जेठौरनाथ मंदिर में उमड़ पड़ा। रविवार देर रात से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो सोमवारी के दिन सुबह तक लगातार जारी रही। कांवर यात्रा और सोमवारी के विशेष अवसर पर क्षेत्र के कोने-कोने से श्रद्धालु, विशेषकर युवा और महिलाएं, बाबा के दरबार में जल चढ़ाने पहुंचे। कच्ची कांवर लेकर पैदल यात्रा करने वाले भक्तों की टोलियों ने 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...