भागलपुर, जुलाई 23 -- बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज-देवघर मुख्य कच्ची कांवरिया पथ पर स्थित गोड़ियारी नदी इस बार भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूर-दराज से आए लाखों शिवभक्त यहां रुककर पानी में डुबकी लगाकर और घुड़सवारी कर अपनी यात्रा की थकान मिटाते नजर आ रहे हैं। नदी किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। वहीं हाल में हुई बारिश से नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। गोड़ियारी नदी किनारे अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही गोताखोरों की टीम भी लगाई गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। श्रद्धालुओं से प्रशासन ने अपील की है कि वे सावधानी बरतते हुए ही जल में उतरें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...