भागलपुर, जुलाई 11 -- चांदन, बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ के साथ ही चांदन प्रखंड में शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क दिखा। चांदन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने अबरखा स्थित सरकारी धर्मशाला में बने अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि शिविर में सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। साथ ही गंभीर रूप से बीमार श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को रेफरल अस्पताल चांदन भेजा जा सके। स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी भी शिफ्टवार लगाई गई है ताकि किसी भी समय मरीजों को उपचार में कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...