भागलपुर, जुलाई 28 -- बांका। श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। मेला शुरू हुए 15 दिन से अधिक समय बीतने के बाद पूरे परिसर में रौनक लौट आई है। आसमान से रिमझिम बारिश गिरने के बावजूद कांवरियों का उत्साह कम नहीं हुआ। "बोल बम" के जयकारों के बीच श्रद्धालु बाबा धाम की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। बारिश के कारण रास्ते में थोड़ी मुश्किलें जरूर हैं, लेकिन शिवभक्तों के चेहरे पर अद्भुत आस्था और ऊर्जा झलक रही है। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक कांवरियों की भीड़ बढ़ने से व्यापार में भी रफ्तार आई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...