भागलपुर, जुलाई 12 -- बांका । निज संवाददाता श्रावणी मेला के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। कच्ची कांवरिया पथ पर जगह-जगह लगे सेवा शिविरों में शिवभक्तों के स्वागत के साथ भक्ति संगीत की मधुर धुनें गूंजने लगी हैं। सेवा शिविरों में कांवड़ियों के लिए पेयजल, विश्राम और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु 'बोल बम' के जयकारों के साथ उल्लासपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...