भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं का जोश और उमंग अभी भी चरम पर है। रिमझिम बारिश के बीच कांवरियों का विशाल जत्था 'बोल बम' के नारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर निरंतर अग्रसर है। श्रावण मास के अंतिम दिनों में भी कांवरियों की भीड़ कम नहीं हुई है, बल्कि बढ़ती आस्था और धार्मिक उत्साह के साथ कांवरिया पथ पर भीड़ और बढ़ती जा रही है। बारिश कांवरियों के उत्साह को कम नहीं कर पा रही, बल्कि मौसम की ठंडक उनके सफर को और भी सुखद बना रही है। सुरक्षा, स्वास्थ्य और सेवा शिविरों की व्यवस्था इन दिनों और सघन कर दी गई है ताकि अंतिम दिनों की भीड़ को बेहतर सुविधा मिल सके। स्थानीय प्रशासन भी चौकस है और जगह-जगह कांवरियों की सेवा में लगे स्वयंसेवी संगठन भी पूरी तत्पर...