भागलपुर, सितम्बर 9 -- बांका, निज संवाददाता। मंगलवार अहले सुबह एक व्यक्ति का शव चांदन नदी में मिलने से कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई।सुबह का समय होने के कारण मॉर्निंग वॉक और दैनिक क्रिया के लिए निकले लोगों की भीड़ अनायास ही नदी में लाश होने की खबर सुनकर जुटने लगी।नदी में अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर बांका थाना की गश्ती दल भी मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त करने में जुट गई।जिस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान करहरिया निवासी कमल किशोर रजक के रूप में कर ली गई।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के बेटे भी नदी में पहुंचे और रोते बिलखते बताने लगे कि उनके पिता 55 वर्षीय कमल रजक को मिर्गी का दौरा पड़ता था।इसलिए वो लोग अक्सर उन्हें नदी में जाने से मना करते थे, रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी घर से निकलकर नदी शौच क्रिया से निवृत्त होने गए थे,तभी मिर्...