बांका, सितम्बर 23 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में सोमवार से मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल शुरू हुई। अमरपुर बाजार के बड़ी तथा छोटी दुर्गा स्थान के साथ ही पवई, चपरी, भीखनपुर, महादेवपुर, रानीकित्ता, काशपुर, भरको, इंग्लिश, सलेमपुर, राजपुर, गंगापुर गढैल, लक्ष्मीपुर, सुरिहारी, मेढियानाथ एवं बीरमा समेत अन्य जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू कर दी गई। सोमवार को शहर के छोटी दुर्गा मंदिर से निर्माणाधीन बड़ी दुर्गा मंदिर में श्रृंगारी पिंडी स्थापित की गई। बड़ी दुर्गा मंदिर से मेढ़ पति कैलाश साह ढोल नगाड़े के साथ पूजा समिति के अध्यक्ष के अलावा अनिल दारुका, सज्जन साह, पंकज दास, संजय गांय, अशोक साह आदि के साथ छोटी दुर्गा स्थान पहुंचे तथा श्रृंगारी कलश को लाकर उसे स्थापित किया।...