बांका, सितम्बर 22 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। आज सोमवार को मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाएगी। पर्व को लेकर रविवार को महालया के मौके पर जहां एक ओर श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों को साफ-सफाई कर पूजा की तैयारी की गई। वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में रंगाई-पुताई का कार्य भी पूरा कर लिया गया। इसके अलावा नवरात्रा करने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा की तैयारी में जुट गए। महालया के अगले दिन से ही मां दुर्गा धरती पर आगमन करती हैं और महादशमी दिन तक अपने भक्तों के बीच में रहती हैं। महालया के दिन इसलिए भी खास है क्योंकि यही वह दिन होता है जब मूर्तिकार मां दुर्गा की आंखों को तैयार करता है। इसक...