भागलपुर, अक्टूबर 11 -- बांका । निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर बांका पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जगाना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और लोकतंत्र के इस पर्व में निर्भय होकर मतदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...