भागलपुर, नवम्बर 21 -- बांका। सुईया थाना पुलिस ने गुरुवार की रात शराब के नशे में उत्पात मचा रहे बंदरी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र शराब पीकर राहगीरों से बदसलूकी कर रहा था और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे नियंत्रित कर थाने ले आई। मेडिकल जांच में उसके शराब सेवन की पुष्टि भी हुई। पुलिस का कहना है कि नशे में गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...