बांका, जून 26 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धनकुंड थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से एक मोटरसाइकिल के साथ देसी महुआ शराब बरामद करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि काठबनगांव के समीप एक मोटरसाइकिल के सीट तथा सीट के नीचे बने तहखाना से 80 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया। इससे पहले पुलिस को देख चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। जबकि धनकुंड थाना मंदिर के पास से 3 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब के साथ कारोबारी गोराडीह थाना क्षेत्र के चार चरण महतो को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...