भागलपुर, अगस्त 9 -- शंभूगंज । निज संवाददाता प्रखंड के शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इन दिनों बुखार और टाइफाइड से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बदलते मौसम और बरसाती दिनों में गंदगी व दूषित पानी के कारण इन बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। सीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार, प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज बुखार, सिर दर्द, शरीर दर्द और कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, जिनमें टाइफाइड के मामले भी शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन दवाइयों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया है और मरीजों को उबला पानी पीने, साफ-सफाई रखने तथा संतुलित आहार लेने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें गांवों में भी जागरूकता अभियान चला रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...