भागलपुर, नवम्बर 21 -- बांका। शंभूगंज-सगुनी मुख्य पथ पर बीते एक वर्ष से सड़क टूटने और अधूरी पुलिया निर्माण के कारण कई गांवों का संपर्क बाधित है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक द्वारा जल्द निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है, जिससे पांव-पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने विभाग और जनप्रतिनिधि से तत्काल सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...