भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका । शंभूगंज में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा स्थल पर सुबह से ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। कथा वाचक द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किए जाने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। भजन-कीर्तन और प्रवचन सुनने के लिए दूर-दराज के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि कथा के दौरान प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...