भागलपुर, सितम्बर 24 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में सात दिनों तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश रखकर पूरे बाजार का भ्रमण किया। शोभायात्रा के दौरान वातावरण 'हर हर महादेव और 'जय माता दी के नारों से गूंज उठा। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन कथा वाचन और भजन संध्या का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...