भागलपुर, अप्रैल 19 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता शंभूगंज प्रखंड के बेला गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी संजीव यादव के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने उन्हें एक नेकदिल, मददगार और समाज के लिए समर्पित व्यक्ति बताया। संजीव यादव वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। उन्होंने गांव के विकास, गरीबों की सहायता, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए थे। उनकी सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक सोच ने उन्हें ग्रामीणों के बीच एक आदर्श और सम्मानित व्यक्ति बना दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...