भागलपुर, मई 2 -- शंभूगंज (बांका) - शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झखरा पंचायत गांव में शुक्रवार को महारूद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरे गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का वातावरण बन गया। सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा गांव के यज्ञ स्थल से निकलकर गाजे-बाजे और शंखध्वनि के साथ आसपास के क्षेत्रों से होते हुए समीपवर्ती जल स्रोत तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके पश्चात कलशों को सिर पर धारण कर पुनः यज्ञ स्थल तक लाया गया। महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा और उनके द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों ने शोभायात्रा को और भी मनमोहक बना दिया। कलश यात्रा में करीब पा...