बांका, सितम्बर 17 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र को ले मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं बीडीओ नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें 19 पंचायतों के विभिन्न गांवों से गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी लोगों ने दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर बल प्रदान किया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं जाने की बात कही। बताया कि तिलडीहा मेला बांका जिले का मुख्य केंद्र विंदू है। जहां हजारों व लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। जिसमें अधिक से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जाती है। ऐसे में आमलोगों से उन्होंने सहयोग करने की अपील की। वहीं चटमा बाजार के समिति...