भागलपुर, अगस्त 6 -- बांका। शंभूगंज-खेसर मुख्य पथ पर पिछले कई दिनों से आवागमन ठप पड़ा है। सड़क के बीच गड्ढे और पानी भरे हिस्सों के कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग देशी जुगाड़ जैसे बांस-बल्ली या ईंट-पत्थर के सहारे रास्ता पार कर रहे हैं। संवेदक द्वारा अधूरा कार्य छोड़ दिए जाने और विभागीय उदासीनता से आमजन में आक्रोश है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और ग्रामीण खासे प्रभावित हैं। लोगों ने जल्द मरम्मत की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...