भागलपुर, जनवरी 16 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों में श्रम मंत्रालय द्वारा असंगठित मजदूरों से जुड़े नियमों के अनुपालन को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। यह निरीक्षण ईआईएसई पटना एवं कहलगांव शाखा की टीम के द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कार्यरत सफाईकर्मी, रसोइया, गार्ड एवं अन्य कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी ली गई। टीम ने विद्यालय प्रबंधन से श्रमिकों के पंजीकरण, वेतन भुगतान, कार्य अवधि एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि असंगठित श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। श्रम मंत्रालय की इस कार्रवाई से निजी विद्यालय संचालकों में हलचल देखी जा रही है। आगे भी न...