भागलपुर, नवम्बर 6 -- शंभूगंज। नारायणपुर गांव में मंगलवार देर शाम दो भाईयों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। घरेलू विवाद के दौरान एक भाई ने दूसरे पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद गांव में अफरातफरी मच गई और माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर शंभूगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन संबंधी विवाद लंबे समय से चल रहा था। घटना के बाद गांव में शोक और तनाव का माहौल है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और गांव में शांति बहाल करने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...