भागलपुर, अगस्त 4 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड के वारसावाद पंचायत अंतर्गत चमेली चक खानगाह गांव में लगातार बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव की गलियां और कई घर जलमग्न हो चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, नाली की समुचित निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है और घरों में पानी घुस गया है। कई परिवारों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा कठिनाई हो रही है। ग्रामीण मोहम्मद सलीम, रज्जाक मियां, शाहिद हुसैन आदि ने बताया कि प्रशासन को कई बार जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने और गांव में जलभराव की समस्य...