भागलपुर, जून 21 -- शंभूगंज । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की गुलनी कुशहा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में शनिवार को पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। लंबे समय से साफ पेयजल की सुविधा से वंचित रहने के कारण नाराज ग्रामीणों ने जल-नल योजना की विफलता और विभागीय उदासीनता के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड में सरकारी नल जल योजना के तहत लगाए गए नल लगभग पूरी तरह बेकार पड़े हैं। कुछ जगहों पर पाइपलाइन टूटी हुई है, तो कहीं मोटर महीनों से खराब है। गर्मी और उमस के बीच साफ पानी की भारी किल्लत हो गई है, जिससे पीने के पानी के लिए दूर-दराज के चापाकलों पर निर्भर रहना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। ग्रा...