भागलपुर, जुलाई 7 -- शंभूगंज (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत स्थित गांव में आगामी महारूद्र यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामवासियों, युवाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यज्ञ आयोजन को लेकर सभी ने सामूहिक सहयोग से कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में यज्ञ स्थल की साफ-सफाई, पंडाल निर्माण, अतिथियों के स्वागत, भंडारा, सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि यज्ञ के अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है, जिसे लेकर विशेष तैयारी की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...