भागलपुर, फरवरी 19 -- बांका। हिटी शंभूगंज के ऐतिहासिक उर्स मेले में इस वर्ष श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। मेले के दौरान आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस मेले में हर साल विभिन्न प्रांतों से हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं, जो दरगाह पर हाजिरी देने के साथ-साथ मेलों की रौनक का आनंद लेते हैं। इस बार मेले में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...