भागलपुर, फरवरी 26 -- बांका। हिटी शंभूगंज पुलिस की मदद से असरगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुरमा गांव के एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बीती रात मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की मोबाइल झपटने का आरोप लगने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अभी गोपनीय रखा गया है, लेकिन वह अवैध शराब कारोबार से जुड़ा हुआ था। वहीं, पुलिस मोबाइल झपटने की घटना की भी गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...