भागलपुर, दिसम्बर 22 -- बांका। शंभूगंज-असरगंज मुख्य पथ पर सीएचसी कुरमा चौक के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार छात्र बाइक से जा रहा था, इसी दौरान असंतुलन के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तत्काल कुरमा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क किनारे पर्याप्त संकेतक नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...