भागलपुर, सितम्बर 10 -- बांका। बांका जिले के वैदपुर पंचायत अंतर्गत ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पंचायत का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अभी तक अपने निर्धारित भवन में न चलकर सामुदायिक भवन से संचालित हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीजों को इलाज के लिए अस्थायी व्यवस्था में ही लाइन लगानी पड़ती है, जहां न तो पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है और न ही दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए उचित जगह। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में सामुदायिक भवन में पानी रिसने से स्थिति और भी खराब हो जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को उसके निर्धारित भवन में शिफ्ट किया जाए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सु...