बांका, सितम्बर 10 -- बौंसी, संवाददाता। बौंसी प्रखंड में मंगलवार को कटोरिया विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने लगभग 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों और पुलों का शिलान्यास किया। इन योजनाओं के पूरा होने पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी। स्वीकृत योजनाओं में शहरी क्षेत्र के बगडुंबा महादलित टोला की सड़क, सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत दुमका रोड से गोलहट्टी तक गोलहट्टी आंगनवाड़ी केंद्र एवं काली मंदिर कोलझरा मार्ग सड़क, शासन हरिजन टोला सड़क और गोकुला नदी पर पुल का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर विधायक डॉ. हेंब्रम ने कहा कि क्षेत्र की सड़क व्यवस्था मजबूत होने से लोगों को दैनिक आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी और विकास की रफ्तार भी तेज होगी।कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष मनमीत साह, विशाल विक्की, मुन्ना साह, अ...