बांका, अगस्त 20 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को कुर्मा स्थित मिर्चीनी नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 4 करोड़ 39 लाख की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास नारियल फोडकर किया। विधायक ने कहा की कुर्मा स्थित मिर्चीनी नदी पर पुल निर्माण की बहुत पुरानी मांग थी और इसके लिए पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रयासरत थे। जहां मंगलवार को शिलान्यास किये जाने क़े साथ ह सफलता मिली। इस पुल निर्माण के लिए मैंने विधानसभा में तीन बार आवाज उठाया। इस पुल के निर्माण होने से लगभग आधा दर्जन पंचायत के लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता रही है। और क्षेत्र का लगातार विकास किया जा रहा है। मालुम हो की पूर्व में भी मिर्चीनी नदी पर बने पुल का निर्माण भी विधायक भूदेव चोधरी क़े द्वारा ही करवाया गया था। वही ...