बांका, जून 12 -- बौंसी, निज संवाददाता। कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने बुधवार को बौंसी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। प्रखंड के बभनगामा, सांपडहर चिलकारा एवं सांगा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार एवं केंद्र की सरकार काफी तेजी से विकास के कार्य कर रही है उसी का उदाहरण है यह पंचायत सरकार भवन। चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। इस अवसर पर बभनगामा पंचायत मुखिया बाबूराम किस्कू , पूर्व मुखिया अश्विनी कुमार पांडे सांपडहर पंचायत मुखिया सरगुन यादव चिलकारा पंचायत मुखिया दिनेश मंडल सरपंच रंजीत यादव मंडल अध्यक्ष मनमीत शाह महामंत्री मुन्ना कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...