बांका, अप्रैल 18 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में नीति आयोग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत दो करोड़ की लागत से हाईटेक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। जिससे बेलहर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। हाईटेक पुस्तकालय निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय विधायक मनोज यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय के बगल की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा की जल्द ही इसका टेंडर प्रक्रिया में जाएगा और पुस्तकालय का निर्माण होगा। विधायक मनोज यादव ने कहा कि उनका हमेशा से यह प्रयास रहा है कि बेलहर विधान सभा क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा की हाईटेक पुस्तकालय के निर्माण हो जाने पर बेलहर के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। जमीन निरीक...