भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। जिले में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। झारखंड सीमा से जुड़े भलजोर बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस, जिला बल और पैरामिलिट्री की संयुक्त टीम तैनात की गई है ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब, कैश या हथियार की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है और हर वाहन को रोककर पूछताछ और दस्तावेज जांच का क्रम जारी है। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। सीमा पर सुरक्षा का माहौल कड़ा रहने से आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...