भागलपुर, अक्टूबर 11 -- बांका । निज प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बांका जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को निर्वाचन कार्यों की सुचारू रूप से संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया। प्रत्येक कोषांग में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन कोषांगों में विधि-व्यवस्था, संचार, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और मतदाता जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे समन्वय स्थापित कर चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...